Jun 24, 2024, 09:34 AM IST

रात में नजर आते हैं किडनी खराब होने के ये 7 संकेत

Ritu Singh

किडनी शरीर की गंदगी को छानने वाली एक छननी है. अगर ये खराब होने लगती है तो शरीर में कई दिक्कते होने लगती हैं.

अगर रात के समय आपको कुछ दिक्कतें हो रहीं तो आपना किडनी फंक्शन टेस्ट जरूर कराएं.

अगर रात में सोते हुए आपके पैरों में भारीपन, सूजन बढ़ रहा तो ये गंभीर संकेत है.

अगर रात के समय आपको बहुत बार यूरिन के लिए जाना पड़े तो इसे भी गंभीरता से लें.

रात के समय शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होना भी किडनी डैमेज का संकेत है.

रात के समय अगर आपकी आंखों में सूजन आ रही तो ये भी किडनी फेल्योर का संकेत हो सकता है.

सोते हुए अगर आपको अपनी स्किन पर बहुत खुजली महससू होती तो किडनी टेस्ट करा लें.

इसके अलावा रात में भूख की कमी भी एक संकेत हो सकती है.

अगर एकाग्रता कम हो या नींद न आना समस्या बनने लगे तो डॉक्टर से चेकअप करा लें.