Jul 5, 2025, 03:09 PM IST
भगवान हनुमान के नामों से चुने अपने बेटे के लिए ये मॉडर्न नाम
Jyoti Verma
1. अंजनेय- जिसका अर्थ है अंजनी के पुत्र है.
2. वीर- जिसका अर्थ बहादुर या निडर होता है, यह नाम भगवान हनुमान की निडरता को दर्शाता है.
3. मारुत- मारुत भगवान हनुमान के पिता और वायु के देवता का नाम है.यह बच्चे के लिए बेहद प्यारा नाम है.
4. रुद्र- रुद्र भगवान शिव का दूसरा नाम है, जिन्हें हनुमान का रूप माना जाता है. इस नाम का अर्थ बहादुरी को दर्शाता.
5. शौर्य- जिसका अर्थ साहसी होता है. यह नाम भगवान हनुमान के साहस को दिखाता है.
6. केसरी- हनुमान के पिता का दूसरा नाम है, यह नाम शक्ति और रॉयल्टी का प्रतीक है.
7. महावीर-जिसका अर्थ है महान योद्धा है, यह भगवान हनुमान का दूसरा नाम है. जो उनके साहस और निडरता को दिखाता है.
8. रामदूत- इसका अर्थ भगवान राम का मैसेंजर है.
9. अव्युक्त- इस नाम से भगवान हनुमान की भगवान राम के प्रति भक्ति को दिखाता है.
Next:
बेटे को दें सूर्य देव से जुड़े नाम, सूरज की तरह चमकेगी किस्मत, देखें लिस्ट
Click To More..