May 19, 2024, 11:32 AM IST

चाणक्य नीति के अनुसार इन 6 रिश्तेदारों से आज ही बना लें दूरी, छीन लेंगे सुकून

Nitin Sharma

आर्थिक से लेकर सामाजिक ज्ञान से परिपूर्ण चाणक्य की नीतियां आपके जीवन को सुगम बना सकती हैं. 

चाणक्य ने अपनी नीति में कई ऐसी बातें लिखी हैं, जो व्यक्ति के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. 

इन्हीं में से रिश्तेदारों के बारें में कुछ गया है. रिश्तेदार आपके सुख या दुख के साथ माने जाते हैं. वहीं हैं जिन्हें आप अपनी परेशानी या खुशी में पहले याद करते हैं.

लेकिन कुछ रिश्तेदार ऐसे भी होते हैं, जो आपके सुख दुख में साथ देने की जगह सुकून तक छिन सकते हैं. इनसे दूरी बनाकर रखना ही बेहद जरूरी है.

चाणक्य नीति में कहा गया है कि जो रिश्तेदार नेगेटिविटी फैलाते हैं, जो आपको हर समय आपको बुरा महसूस कराते हैं. ऐसे में रिश्तेदारों से तुरंत दूरी बना लेनी में भी आपकी भलाई है.

कुछ रिश्तेदार संबंधों के नाम पर आपका फायदा उठाते हैं. ऐसे में रिश्तेदारों की पहचान कर बचाव करना चाहिए.

चाणक्य नीति के अनुसार, परिवार और रिश्तेदार में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो आपके साथ खड़े तो रहते हैं, लेकिन वह आपकी सफलता से जलन रखते हैं. उनसे दूरी बना लेना ही अच्छा है.

चाणक्य नीति के अनुसार, कुछ रिश्तेदार आपके इमोशंस को कंट्रोल कर देते हैं. ये हर बात पर आपको दोषी ठहरा देते हैं. ऐसे रिश्तेदारों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

कुछ रिश्तेदार ऐसे होते हैं, जो हमेशा आपकी बुराई करते हैं. ऐसे रिश्तेदारों से दूर रहना ही आपके लिए अच्छा है. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.