Oct 2, 2024, 10:40 AM IST

पेट में जाते ही यूरिक एसिड खत्म कर देगी ये चटनी 

Ritu Singh

अगर आपके शरीर में प्यूरीन जमा हो रहा है तो आपको एक खास तरह की चटनी और उसका पानी रोज पीना चाहिए.

प्यूरीन जमा होने से यूरिक एसिड बढ़ता है और किडनी पर गंदगी साफ करने का प्रेशर भी. जिससे किडनी स्टोन या डैमेज का खतरा बढ़ता है.

लेकिन एक बहुत ही चटपटी चटनी एंटी प्यूरीन की तरह शरीर से सारी गंदगी बाहर कर बोन्स को ताकत देती है और किडनी का भार भी  हल्का होता है.

इस चटनी को बनाकर आप दिन में कई बार खाएं और चाहें तो इसे घोल कर शिकंजी में पी लें. चलिए जाने इसे कैसे बनाएं.

धनिया1 कप, पुदीने के पत्ते 1/2 कप, अदरक 1 इंच, लहसुन की 5 कलियां, 1 चम्मच जीरा और नींबू का रस और काला नमक.

सभी को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें और खाने के साथ खाते रहें.

ये चटनी शरीर की गंदगी को काटकर बाहर लाती है और स्टोन को भी गलाने का काम करेगी.

 सुबह खाली पेट आप इसे पानी में मिक्स कर पी लें तो पूरा शरीर ही डिटॉक्स हो जाएगा