Jun 27, 2025, 10:31 PM IST

चेहरे पर लगाएं इन खास बीजों का लेप, मिलेगी रेडिएंट स्किन

Aditya Katariya

खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए लोग अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहते हैं.

प्रकृति ने हमें कई ऐसे वरदान दिए हैं, जिनसे त्वचा को नेचुरल निखारा जा सकता है. इन्हीं में से एक है अलसी के बीज.

अलसी के बीज त्वचा को सुन्दर और रेडिएंट बनाने में कारगर माने जाते हैं.

आइए यहां जानते हैं कि अलसी के बीज चेहरे के लिए किस तरह फायदेमंद हैं और इनका इस तरह करें इस्तेमाल.

इन बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं.

अलसी त्वचा को भीतर से हाइड्रेटेड रखती है, जिससे सूखापन कम होता है.

इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो मुंहासे और त्वचा की लालिमा को दूर करने में मदद करते हैं.

एक चम्मच अलसी के बीज का पाउडर लें, उसमें पर्याप्त पानी और गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें.

इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद पानी से धो लें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.