Jun 25, 2025, 07:13 PM IST
चिपचिपे मौसम में भी ग्लो करेगा चेहरा, एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें
Aditya Katariya
अक्सर उमस भरे मौसम में त्वचा चिपचिपी और बेजान नजर आने लगती है, जिससे चेहरे की चमक खो जाती है.
इस मौसम में एलोवेरा जेल आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है.
यह न केवल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि जब इसे कुछ चीजों के साथ मिलाकर लगाया जाता है, तो यह आपके चेहरे पर चमक भी लाता है.
आइए यहां जानते हैं कि एलोवेरा जेल के साथ किन चीजों को लगाने से ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिल सकती है.
एलोवेरा जेल को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से त्वचा को कई लाभ मिलते हैं। यह त्वचा की रंगत निखारता है और पिगमेंटेशन को कम करता है.
एलोवेरा जेल और गुलाब जल का मिश्रण त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह टोनर की तरह काम करता है, जो त्वचा को तरोताजा रखने में मदद करता है.
एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर लगाने से यह मॉइस्चराइजर का काम करता है, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.
एलोवेरा जेल में दही मिलाकर लगाने से त्वचा को कई लाभ मिलते हैं. यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
Next:
Depression से बचने के लिए जिंदगी से निकाल दें ये 5 आदतें
Click To More..