Aug 24, 2024, 02:52 PM IST

इन 5 बीमारियों का काल है, हरा कालमेघ का पौधा 

Nitin Sharma

कालमेघ का पौधा औषधिय गुणों से भरपूर है. इसमें मौजूद क्षारीय तत्व एंड्रोग्राफोलाइड शरीर को स्वस्थ और कई बीमारियों से दूर रखते हैं. 

इस पौधे की कुछ पत्तियां आपके स्वास्थ को बेहतर रखने के साथ ही कई गंभीर बीमारियो से दूर रखती हैं.

मलेरिया की बीमारी में कालमेघ की पत्तियों के रस का सेवन दवा का काम करता है. इससे जल्द ही मलेरिया जैसी बीमारी छुट्टी मिल जाती है.

कालमेघ की पत्तियों में एंटी-वायरल गुण होते हैं. इसका सेवन खून साफ करने और फ्लू जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करता है.

सुबह खाली पेट कालमेघ के पत्तों का पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं. यह पाचन तंत्र मजबूत कर पेट संबंधी बीमारियों को दूर करता है. 

कालेमघ के पत्तों का रस ब्लड में शुगर को कंट्रोल कर डायबिटीक मरीज को हेल्दी बनाएं रखने में मदद करता है. 

आज भी मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, कफ, खांसी का इलाज कालमेघ के पत्तों के काढ़े से किया जाता है.

कालमेघ के पत्ते का काढ़ा शरीर को मजबूत करने के साथ ही इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है. यह सूजन, जलन जैसी समस्याओं के लिए रामबाण दवा का काम करता है.