Jun 2, 2023, 05:19 PM IST

हिंदू धर्म के प्रसिद्ध ऋषियों के नाम पर रखें बेटे का नाम

Nitin Sharma

शास्त्रों में माना जाता है कि बच्चे के नाम का असर उसके स्वभाव से लेकर जीवनकाल पर भी पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर माता पिता बच्चे का नाम ज्ञानी पुरुषों पर रखना चाहते हैं

अगस्त्य बहुत ही अलग और यूनिक नामों में से एक है. इस नाम के ऋषि महार्षि अगस्त्य भगवान श्री राम के पिता राजा दशरथ के राजगुरु थे. महार्षि अगस्त्य को सप्तर्षियों में प्रमुख स्थान दिया गया है.

महार्षि कश्यप ऋषि मुनियों में सबसे उच्च माने जाते थे. महार्षि कश्यप धर्म नीति के अनुसार चलने वाले महान ऋषियों में से एक थे. इनके नाम पर आप बच्चे का नाम कश्यप रख सकते हैं. यह नाम यूनिक होने के साथ ही इसका प्रभाव भी बहुत बेहतर हो सकता है.

वेद पुराणों में ऋषि पुलस्त्य को भगवान ब्राह्मा का मानस पुत्र कहा गया है. ऋषि पुलस्त्य ज्ञानी, तपस्वी और देवीय शक्तियों के स्वामी थे. उनके नाम पर बच्चे का नाम पुलस्त्य यूनिक होने के साथ ही प्रभाव शाली होगा

हिंदू धर्म के अनुसार, बेटे का नाम वशिष्ठ रख सकते हैं. ऋषि वशिष्ठ राजा दशरथ के राजकुल गुरु थे. वैदिक काल के प्रसिद्ध ऋषियों में से एक और ज्ञानी ध्यानी थे. 

महार्षि वेद व्यास ने महाभारत लिखी थी. वे बहुत ही ज्ञानी ऋषियों में से एक थे. उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता, 18 पुराण की रचना की थी. बच्चे का नाम वेद या व्यास रख सकते हैं. दोनों ही नाम यूनिक और माॅर्डन भी हैं.