May 26, 2025, 01:15 PM IST

रिलेशनशिप में ये आदतें प्यार को नफरत में बदल देती हैं

Abhay Sharma

रिलेशनशिप तभी अच्छे से चलता है, जब एक-दूसरे के बीच प्यार, पसंद या सम्मान हो. कुछ आदतों के कारण कई बार प्यार के कारण जुड़ा रिश्ता भी टूटने लगता है. 

इतना ही नहीं, इस स्थिति में कई प्यार करने वाले एक दूसरे से नफरत करने लगते हैं और एक दूसरे की शक्ल देखना नहीं चाहते हैं. आइए जानें इन आदतों के बारे में... 

गलतफहमियों को लंबे समय तक पार्टनर संग क्लियर न करने पर रिश्ते में नफरत आ सकती है. कई बार छोटी गलतफहमियां रिश्ते में बहुत बड़ी गलती का रूप ले लेती हैं. 

कामकाज के कारण बिजी हो जाना, पार्टनर को समय न देने की आदत रिश्ते में दूरी की वजह बन सकती है. इसलिए किसी भी हाल में रिश्ते के बीच संवाद की कमी नहीं होने देना चाहिए. 

कई लोगों को लगता है कि उनका पार्टनर बिना कुछ कहे उनके दिल की बात समझ जाएगा, ऐसे में कई बार इसकी उम्मीद टूटने से लोग एक-दूसरे से दूर होने लगते हैं. 

साथी आपकी सोच और विचारों का गलत अनुमान लगाने लगे तो रिश्ते में विवाद होना शुरू हो जाता है. इसलिए रिश्ते में अपने मनमुताबिक अनुमान लगाने की आदत सुधार लेनी चाहिए. 

बिना पार्टनर की इच्छा जाने दोनों के लिए अकेले फैसला लेने की आदत रिश्ते में तनाव ला सकती है, यह मान लेना की साथी आपके लिए फैसले में राजी ही होगा यह गलत रवैया है. 

ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो अपनी इन आदतों में तुरंत सुधार कर लें. इससे रिश्ते के बीच दरार नहीं आएगी और रिश्ता मजबूत होगा.