Apr 2, 2024, 11:08 AM IST

 सुबह खाली पेट 3 भीगे खजूर खाने के जान लें ये 13 फायदे

Ritu Singh

रात भर पानी में भिगोकर अगली सुबह खाने से सेहत को फायदे भी होंगे और कई बीमारियां भी दूर होंगी.

भीगा खजूर गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है.

भीगे खजूर से बवासीर और कब्ज की समस्या दूर होती है.

भीगे खजूर पुरुषों और महिलाओं दोनों में यौन शक्ति बढ़ता है. 

मेमोरी और ब्रेन पावर भीगे खजूर खाने से बढ़ता है. 

हड्डियों की कमजोरी भी दूर करता है भीगा खजूर.

भीगे खजूर एनीमिया दूर कर खून में हीमोग्लोबिन बढ़ा देता है.

रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी भीगे खजूर फायदेमंद है.

भीगे खजूर से थकान और कमजोरी भी दूर होती है.

त्वचा और बालों के लिए भीगे खजूर सर्वोत्तम हैं. 

भीगे खजूर खाने का बेस्ट टाइम सुबह खाली पेट होता है