Jun 20, 2024, 10:51 AM IST

घूमने-फिरने के साथ ही योग के लिए भी फेमस हैं भारत की ये 6 जगह

Aman Maheshwari

कल 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. योग दिवस भारत समेत कई देशों में मनाया जाता है.

भारत में योग और आयुर्वेद काफी फेमस है. इतना ही नहीं देशभर में कई ऐसी जगहें भी है जो योग के लिए फेमस हैं.

इन जगहों को शांती के लिए जाना जाता है. यहां पर आप आप योगाभ्यास कर सकते हैं. यह योग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं.

ऋषिकेश योग के लिए सबसे अच्छी जगह है. यह घूमने के लिए भी एक अच्छी जगह है. ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

हिमाचल का धर्मशाला हिल स्टेशन योग के लिए एक अच्छी जगह है. यहां पर आपको मानसिक शांती मिलेगी साथ ह खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे.

योग के लिए हरिद्वार भी एक अच्छी जगह है. यहां पर गंगा किनारे आप आराम से ध्यान और योग कर सकते हैं. हरिद्वार में गंगा में डुबकी भी लगा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश का वाराणसी भी योग के लिए अच्छी जगह है. यह जगह गंगा तटों और घूमने की कई जगहों के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है.

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल का त्रिवेंद्रम एक अच्छी जगह है. यहां समुद्र तट पर शांति मिलती है. केरल में घूमने के लिए कई मंदिर भी हैं.

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भी आप योग और यात्रा के लिए जा सकते हैं. यह भी एक अच्छी जगह है. पिछले दिनों यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर पीएम मोदी ने भी ध्यान लगाया था.