Mar 17, 2025, 05:41 PM IST

Eid पर पहने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पायर ये स्टाइलिश शरारा सेट

Jyoti Verma

करीना कपूर खान गोल्डन शरारा में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

दिशा पटानी का ब्लश पिंक शरारा उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. 

खुशी कपूर इस सिल्वर और गोल्डन शिमरी शरारा में बहुत प्यारी लग रही हैं. 

आलिया भट्ट व्हाइट शरारा सेट में कमाल दिख रही हैं. 

श्रद्धा कपूर मिंट ग्रीन और गोल्डन जरी वर्क वाले इस खूबसूरत शरारा में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं. 

अनन्या पांडे का यह ग्रीन शरारा काफी यूनिक लग रहा है और इसमें वह काफी  ज्यादा सुंदर दिख 

कच्चे लिम्बु 2023 की फिल्म है, जिसे जियोसिनेमा पर देख सकते हैं. यह एक लड़की के बारे में है, जो कि क्रिकेट खेलना चाहती है.

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस बेज कलर के गोल्डन एंब्रॉयडरी शरारा सेट में सिंपल और एलीगेंट नजर आ रही हैं.