Feb 1, 2024, 07:54 AM IST

जानें निर्मला सीतारमण की जिंदगी से जुड़ी ये 5 जरूरी बातें 

Nitin Sharma

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी. इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी है. देशभर के लोगों की नजर बजट पर होगी. 

इसबीच लोग बजट के साथ ही इसे पेश करने जा रही वित्त मंत्री के निर्मला सीतारमण के बारें में भी जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें 

निर्मला सीतारमण हर मौके पर बेहद सादगी में नजर आती है. वह मूलरूप से मुदरई की रहने वाली हैं.

निर्मला सीतारमण ने 1980 में रामास्वामि कॉलेज, तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमफिल किया. 

निर्मला सीतारमण को जेएनयू में एमफिल की पढा़ई के दौरान अपने सहपाठी पराकला प्रभाकर से प्यार हुआ. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ लंदन चली गई. यहां से 2004 में वह वापस आई. इसके बाद 2006 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइंन की.

निर्मला के पति समेत उनका ससुराल पक्ष  कांग्रेस को सपोर्ट करते थे, लेकिन वह अकेली थी, जो भाजपा की विचार धारा को फॉलो करती थी.

निर्मला सीतारमण सिंपल रहना पसंद करती हैं. वह हमेशा कॉटन की साड़ी और गोल्डन चेन पहने दिखाई देती हैं. 

निर्मला सीतारमण के दिनचर्या की बात करें तो वह मात्र 6 घंटे सोती हैं. सुबह उठते ही 3 घंटे तक 9 अखबार पढ़ती हैं.

निर्मला सीतारमण की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ थी. यही वजह है कि वह ज्यादातर मौकों पर अंग्रेजी भाषा में ही भाषण देती नजर आती हैं.