Feb 23, 2024, 12:31 PM IST

खराब हो गया पेपर तो न घबराएं, फ्यूचर डिसाइड नहीं करता एक Exam

Aman Maheshwari

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं. परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स दोनों में ही तनाव रहता है. स्टूडेंट्स एक एग्जाम बुरा जाने पर हताश हो जाते हैं और गलत कदम उठा लेते हैं.

नोएडा की एक सोसाइटी से मामला सामने आया है जहां पर एक छात्र ने पेपर खराब होने पर अपना जीवन खत्म कर दिया. 12वीं के छात्र ने 22वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.

एक एग्जाम बेकार गया है तो उदास होकर ऐसा कदम उठाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक एग्जाम किसी का फ्यूचर डिसाइड नहीं करता है. कई महान लोग हैं जो परीक्षाओं में फेल हुए हैं.

हाल ही में आईपीएस मनोज शर्मा की जीवनी पर बनी फिल्म 12th Fail इसका एक उदाहरण है. मनोज शर्मा 12वीं कक्षा में फेल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने खूब संघर्ष किया और आईपीएस बने.

क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का ऐसा नशा था कि उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. सचिन क्रिकेट की व्यस्तता की वजह से वे दसवीं में फेल हुए थे. उसके बाद उन्होंने क्रिकेट में खूब नाम कमाया.

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी का पढ़ाई में मन नहीं लगता था. उन्होंने कॉलेज ड्रॉप आउट कर दिया था. आज उन्हें सभी लोग जानते हैं और वह लोगों को मोटिवेट करते हैं.

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन को आल इंडिया रेडियो के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था. लेकिन आज वह इतने फेमस हैं और सभी लोग उन्हें जानते हैं.

मार्क जुकरबर्ग हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से सेकेंड ईयर में थे तब उन्होंने फेसबुक बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. उनका यह फैसला सही साबित हुआ आज उनके पास अरबों की संपत्ति है.

यह उदाहरण है कि एक एग्जाम में फैल होने से जीवन खत्म नहीं होता है. लाइफ में सक्सेस पाने के लिए कापी कुछ है. ऐसे में पेपर खराब होने पर उदास नहीं होना चाहिए.