Aug 3, 2024, 12:32 PM IST

सफलता की राह में रोड़ा हैं ये 8 लोग, बना लें दूरी

Ritu Singh

चाणक्य नीति हमें बताती है कि कैसे लोग आपके जीवन में नहीं होने चाहिए. क्योंकि ये लोग आपकी सफलता की राह में रोड़ा हैं.

ऐसे लोगों को कैसे पहचाना जाए ये भी चाणक्य ने बताया है. तो अगर बताई जा रही कोई भी क्वालिटी आपके मित्र, रिश्तेदार या सहयोगी में है तो उससे दूरी बना लें.

ऐसा व्यक्ति आपको कभी सफल नहीं होने देगा जो आपके दुश्मन का भी दोस्त है और आपसे आपको आपके दुश्मन से डराता है.

ऐसे रिश्तेदार या दोस्त खुद से दूर रखें जो कभी भी किसी की तारीफ नहीं करते. हर किसी की कमी निकालते हैं. 

ऐसे रिश्तेदारों और दोस्तों से दूर रहें जो आपके जीवन में क्या चल रहा ये जानने के लिए उत्साहित रहते हैं. 

ऐसे रिश्तेदारों और दोस्तों को दूर कर दें जो आपको ताने कसें और आपकी सफलता को किस्मत के बलवान होने का तर्क देते हैं.

ऐसे रिश्तेदारों और दोस्तों को दूर रखें जो केवल पैसे के लिए आपसे जुड़े हैं और जरूरत पर ही याद करते हैं.

ऐसे रिश्तेदारों और दोस्त जो निगेटिविटी से भरे हों उनको अपने पास भटने भी न दें. 

ऐसे रिश्तेदारों और दोस्तों से दूर रहें जिनके अंदर आपको ईर्ष्या की भावना दिखती है. ये सारे लोग आपकी सफलता को कभी नहीं पचा पाएंगे.