May 19, 2024, 07:52 AM IST

Chanakya Niti से जानें कौन है आपका सच्चा मित्र, ऐसे करें पहचान

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य की गणना विश्व के श्रेष्ठतम विद्वानों में होती है. उन्हें राजनीति से लेकर समाज शास्त्र का पूर्ण ज्ञान था. 

आचार्य चाणक्य ने कई नीतियां लिखी हैं. जिन्हें फॉलो करने मात्र से व्यक्ति धोखा, लोभ और कठिनाईयों से बच सकता है. 

चाणक्य ने परिवार, धन और धर्म के साथ ही मित्रता को बहुत महत्वपूर्ण माना है. इसका विस्तार से विख्यान भी किया है. 

चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति को सच्ची मित्रता उठा सकती है तो झूठा मित्र डूबा भी सकता है. 

लेकिन सच्चे मित्र की पहचान कैसे करें. आइए जानते हैं चाणक्य नीति से...

चाणक्य नीति के अनुसार, जो मित्र बीमारी के समय आपकी सहायता करता है. वह सच्चा और आपका भला चाहने वाला मित्र होता है. 

जो व्यक्ति हर विपत्ति में आपका साथ देता है. समझ लें कि वह आपका सच्चा मित्र और हितेशी है. 

जो व्यक्ति आपके शत्रुओं से घिरने पर भी डटकर खड़ा रहता है. आपका साथ देता है. ऐसा व्यक्ति सच्चा मित्र होता है. 

जो मित्र राजकार्य में मदद और मृत्यु के बाद अंतिम समय में श्मशान तक जाता है. वहीं सच्चा मित्र होता है.