Aug 31, 2024, 10:04 AM IST

मां-बाप बच्चों के सामने भूलकर भी न करें ये 4 काम

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य भारत के सबसे महान अर्थशास्त्री और विद्वान पुरुषों में से एक थे. इनके नीति शास्त्र में बताई गई बातों का पालन कर लोगों को जीवन में कामयाबी मिलती है.

आचार्य चाणक्य ने तीन ऐसे कामों के बारे में बताया है, जो माता-पिता को अपने बच्चों के सामने नहीं करने चाहिए.

मम्मी-पापा को अपने बच्चों से या उनके सामने असत्य नहीं बोलना चाहिए, बच्चे अगर झूठ बोलने की आदत डाल लेते है तो उन्हें अच्छे संस्कार सिखाना नामूमकिन होता है.

माता-पिता को शुरुआत से ही बच्चों के सामने उचित अनुचित में अंतर और सही व गलत चीजों के अंतर को सिखाना चाहिए.

माता-पिता को अपने बच्चों के सामने कभी एक-दूसरे से बदतमीजी और गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए, बच्चों पर गलत असर पड़ता है.

माता- पिता को बच्चों के सामने हमेशा सही चीज का साथ देना चाहिए, साथ ही बच्चों को भी सही और गलत में फर्क का अंतर बताना चाहिए.

मां-बाप को बच्चों के सामने एक-दूसरे पर गुस्सा नहीं करना चाहिए. बच्चों के सामने घमंड नहीं बल्कि स्वाभिमान के साथ पेश आना चाहिए और उन्हें भी सिखाना चाहिए.