Jun 8, 2024, 09:16 AM IST

चाणक्य से जानिए किन 5 लोगों से दुश्मनी का मतलब है खुद को बर्बाद करना

Ritu Singh

चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई ऐसी बाते बताईं हैं जो हर काल और परिस्थिति में सटीक बैठती हैं. 

चाणक्य ने 5 लोगों से कभी शत्रुता नहीं करने की सलाह दी है. ऐसे लोगों से दूरी भले रख लें. कौन हैं ये लोग, जान लें.

 अमीर और शक्तिशाली लोगों से दूर रहना ही बुद्धिमानी है. अगर आप ऐसे लोगों के करीब जाएंगे तो वे आपका पूरा फायदा उठाएंगे 

और जिस दिन आप उनके काम नहीं आएंगे, उस दिन आपको नुकसान पहुंचाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे.

आपके करीबी दोस्त आपकी जिंदगी के राज जानते हैं. उनसे प्रतिद्वंद्विता समाज में आपकी पोल खोल सकती है.

 इससे आपकी स्वयं की छवि खराब होगी. इसलिए अगर आप उनसे सहमत नहीं हैं तो भी इसे जाहिर न करें.

 इससे आपकी स्वयं की छवि खराब होगी. इसलिए अगर आप उनसे सहमत नहीं हैं तो भी इसे जाहिर न करें.

डॉक्टर और रसोइए से कभी भी शत्रुता नहीं रखनी चाहिए. इन दोनों के हाथ में आपकी जान होती है.

जिस व्यक्ति के हाथ में हथियार हो उससे कभी भी शत्रुता नहीं करनी चाहिए. ऐसा व्यक्ति आपकी जान को खतरे में डाल सकता है. इससे दूर रहने में ही समझदारी है.