Nov 21, 2024, 04:11 PM IST

Chanakya Niti: व्यक्ति को अंदर ही अदंर जलाती हैं ये 5 बातें

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य 20वीं सदी के महान विद्वान थे. उन्होंने ही अखंड भारत का निर्माण किया था.

आचार्य चाणक्य को कई शास्त्रों का ज्ञान था. उन्होंने कई ग्रंथ और नीति की रचना की.

चाणक्य ने अपनी नीति में बताई वो 5 बातें, जिनकी वजह से लोग अंदर ही अंदर जलते रहते हैं. 

आचार्य चाणक्य ने कहा कि दुष्टों के गांव में रहना इंसान के लिए सबसे खतरनाक होता है. ऐसे गांव में रहने से हमेशा हानि होती है.

आचार्य ने चाणक्य नीति में कहा कि व्यक्ति को नीच कर्म करने वालों की सेवा करना अधर्म माना जाता है. ऐसे व्यक्ति बहुत ही क्रोधी स्वभाव के होते हैं.

जिसकी पत्नी क्रोधी और कड़वे वचन बोलती है. ऐसी महिला का पति अंदर ही अंदर जलता रहता है. 

मूर्ख और विचारहित बेटा हमेशा माता पिता के लिए कष्ट और पीड़ा की वजह बनता है. इसके चलते मां बाप अंदर ही अंदर जलकर खोखला हो जाते हैं.

चाणक्य नीति में कहा गया कि ऐसा भोजन नहीं करना चाहिए, जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो.