Jul 30, 2024, 03:29 PM IST

शादीशुदा जीवन में दुख को खत्म कर देंगी ये 3 चीजें

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्र से लेकर समाजशास्त्र के बड़े ज्ञाता थे. उन्होंने कई नीतियों की रचना की, जिसे जीवन में उतारकर व्यक्ति तनाव से मुक्ति और शांति पा सकता है. 

चाणक्य कहते हैं कि इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जो दुखी न हो. हर कोई किसी न किसी वजह से दुखी रहता है. 

इनमें शादीशुदा से लेकर बुजुर्ग लोगों की संख्या ज्यादा होती है. ऐसे लोगों के लिए चाणक्य नीति 3 बातें बताई हैं. 

चाणक्य नीति के अनुसार 3 चीजों को अपनाने से शांति प्राप्त होती है. 

चाणक्य कहते हैं कि इस संसार में शांति और सुख तीन लोग दे सकते हैं. पतिव्रता स्त्री, अच्छी संतान और सज्जन लोगों का साथ. 

अगर आपको घर में शांति मिलती है तो तरक्की अपने आप होती चली जाती है और हर काम में मन लगता है. 

यह तभी हो सकता है, जब आपके बच्चे और पत्नी का स्वभाव नम्र हो. वह आपकी जरूरतों को समझें और आपको स्पेस दें. 

अच्छे मित्र जो आपको समय देने के साथ ही अच्छे विचार और समस्या के समय साथ देंगे. यह आपके जीवन शांति और सुख घोल देते हैं.