Aug 19, 2024, 07:25 AM IST

तवायफों को इन 4 लोगों से क्यों करती थीं नफरत?

Ritu Singh

चाणक्य नीति में भी तवायफों के बारे में बताया गया है. उनके व्यवहार कैसा होता था और किन लोगों से वह नफरत करती हैं 

चाणक्य ने अपने एक श्लोक के माध्यम से बताया तवायफों की अंदरूनी बातें बताईं थीं.

लुब्धानं यचका शत्रुमूर्खानं भोदकः रिपुः, जारास्त्रिना पति शत्रु का, चन्द्रमा चन्द्रमा.

हालांकि इस श्लोक में कौन-किससे वैर भाव रखता है ये भी बताया गया है, लेकिन एक गुण तवायफों का भी बताया गया है.

चाणक्य के अनुसार तवायफें ऐसे पुरुषों को पसंद करती थीं जो पेशेवर और पैसे वाले होते हैं.

और उन लोगों से खार खाती हैं जो गरीब या जो कंजूस हों,

इसके अलावा वह  सुखी शादीशुदा महिलाओं से भी जलती हैं. क्योंकि सुखी पुरुष उन तक नहीं आता.

इसके अलावा वह उन लोगों से भी जलती हैं जो समाज को सुधारने का काम करते हैं. ऐसे लोगों के कारण तवायफों का काम रुकता है.

वह उन महिलाओं से भी जलती हैं जिन्हें समाज में सम्मान मिलता है, क्योंकि वह ये सब नहीं पातीं.

चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है जो तवायफों के चक्कर में पड़ता है वह खुद का और परिवार दोनों का नाश करता है.