Apr 26, 2025, 10:52 PM IST

Sanya Malhotra जैसे curly बालों की यूं करें देखभाल, अपनाएं ये Tips 

Saubhagya Gupta

घुंघराले बाल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन उनकी देखभाल करना मुश्किल होता है.

Curly Hair वैसे तो प्राकृतिक तोहफा हैं लेकिन इनका ख्याल रखने में पसीने छूट जाते हैं.

अगर आपके बाल सान्या मल्होत्रा की तरह घुंघराले हैं, तो जानें एक्ट्रेस के कर्ली बालों का जबरदस्त हेयर केयर रूटीन क्या है.

ट्वीक इंडिया के साथ बातचीत में सान्या ​​ने अपने खूबसूरत कर्ल को संवारने और स्टाइल करने के लिए अपना रूटीन शेयर किया था.

एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने बालों को धोती हैं और उन्हें कंडीशन करती हैं. वो गीले ब्रश का इस्तेमाल करती हैं और अपने बालों में धीरे से कंघी करती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा कि वो कर्ल क्रीम लगाती हैं और फिर बालों के सेक्शन को स्क्रंच करती हैं. ऐसा करते समय वो हेयर जेल से सील भी करती हैं.

वहीं एक्सपर्ट कहते हैं कि कर्ली बालों वाले लोग टॉक्सिक केमिकल्स वाले शैंपू से बचें और माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें.

घुंघराले बाल आसानी से उलझ जाते हैं. इसके अलावा ज्यादा ड्राई भी दिखाई देते हैं. तो अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आप प्री शैम्पू कंडीशनिंग करें.

(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या स्पेशलिस्ट से संपर्क करें.)