May 25, 2024, 10:04 AM IST

आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने के ये हैं कारगर उपाय

Aman Maheshwari

डार्क सर्कल आपके चेहरे की सुंदरता को कम करने का काम करते हैं. यह ज्यादा तनाव लेने और नींद पूरी न होने की वजह से होते हैं.

अगर आप डार्क सर्कल की वजह से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां बताएं नुस्खों को आजमा सकते हैं.

कॉटन की मदद से आंखों के नीचे बादाम का तेल लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें. इसके बाद 20 मिनट तक लगा रहने दें इससे फायदा मिलेगा.

डार्क सर्कल को कम करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए रुई की मदद से आंखों के नीचे गुलाब जल लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें.

एक बाउल में ठंडा दूध लें और इसे अपनी आंखों के नीचे कॉटन की मदद से लगाएं. थोड़ी देर के लिए आंखों के नीचे दूध लगा रहने दें और फिर आंखों को धो लें.

डार्क सर्कल को हटाने के लिए आप शहद और नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए शहद और नींबू के रस को मिक्स करके आंखों के नीचे लगाएं. इससे काले घेरे को कम कर सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.