Jul 14, 2025, 01:16 PM IST
Deepika Padukone के ये अमेजिंग हेयर स्टाइल हैं हर पार्टी-फंक्शन के लिए बेस्ट, आप भी करें ट्राई
Jyoti Verma
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं और वह हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं.
दीपिका अपने स्टाइलिश लुक को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं.
Deepika Padukone के ये अमेजिंग हेयर स्टाइल हैं हर पार्टी-फंक्शन के लिए बेस्ट, आप भी करें ट्राई
दीपिका ने इस लुक के लिए मैसी बन बनाया हुआ है, जो कि उनपर काफी अच्छा लग रहा है.
एक्ट्रेस ने इस ब्लैक गाउन के साथ सिंपल जूड़ा बनाया है और उसे रिबन से सिक्योर किया है.
दीपिका ने इस रेड सूट के साथ भी बालों का जुड़ा बनाया है और इसपर गजरा लगाया हुआ है, जो कि उनके लुक को और सुंदर बना रहा है.
सिंपल कैजुअल लुक के लिए आप दीपिका की तरह चोटी बना सकते हैं.
वहीं, इस तरह से प्रोफेशनल लुक के लिए आप एक्ट्रेस की तरह खुले बाल रख सकते हैं, जिन्हें उन्होंने हल्का कर्ल किया हुआ है.
दीपिका ने इस एथनिक लुक के लिए गुथ करके चोटी बनाई है.
Next:
कौन हैं आशीष चंचलानी जिनके इश्क में गिरफ्तार बताई जा रहीं एक्ट्रेस एली अवराम!
Click To More..