Apr 3, 2024, 08:31 AM IST

इस विटामिन की कमी से शिशुओं में होती है न्योरोलॉजिकल दिक्कतें

Ritu Singh

विटामिन की कमी अगर प्रेग्नेंसी में मां को हो तो शिशु भी स्वस्थ नहीं होता है.

शिशुओं में एक खास विटामिन की कमी न्यूरोलॉजिकल समस्या का कारण बन जाती है.

विटामिन डी की कमी से पीड़ित मांओं के शिशुओं में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर होने की संभावना अधिक होती है.

ऑटिज्म एक विकासात्मक विकलांगता है जो मस्तिष्क में अंतर के कारण होती है.

गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के तुरंत बाद आनुवांशिक रूप से संवेदनशील बच्चों में ऑटिज्म का खतरा बढ़ सकता है.

 क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ता प्रोफेसर जॉन मैकग्राथ के अनुसार  विटामिन डी की पूरक खुराक ऑटिज़्म के जोखिम को कम करने में सहायक हो सकती है.

शोध में पाया गया था कि जिन महिलाओं में गर्भावस्था के 20 सप्ताह के दौरान विटामिन डी का स्तर कम था, उनके बच्चों में  छह साल की उम्र में ऑटिज्म विकसित होने की संभावना अधिक थी.