Jul 16, 2024, 01:49 PM IST

स्किन पर नजर आते हैं Diabetes के कई लक्षण, दिखते हैं ये बदलाव

Aman Maheshwari

डायबिटीज के कारण स्किन पर कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं. आपको डायबिटीज के कारण होने वाली इन स्किन समस्याओं के बारे में बताते हैं.

हाई ब्लड शुगर के कारण गर्दन, कमर, घुटनों और कोहनी के पास की स्किन का रंग भूरा, काला या ग्रे होने लगता है.

इस तरह से स्किन का रंग बदलना शुगर का संकेत है. इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए.

डायबिटीज के कारण सोरासिस की समस्या हो सकती है. इसके कारण स्किन पर त्वचा पर लाल चकत्ते और खुजली वाली सूखी पपड़ी बनने लगते हैं.

स्किन लाल हो जाती है और बैक्टीरिया के कारण संक्रमण होने लगता है. डायबिटीज होने पर घाव भी जल्दी नहीं भरता है.

हाई ब्लड शुगर के कारण डायबिटिक अल्सर हो सकता है. शुगर बढ़ने के कारण ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं होता है. इसके कारण पैरों में खुला घाव बन जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.