May 27, 2024, 09:50 AM IST

सुबह उठते ही करेंगे ये 5 काम तो पैसों से भर जाएगी जेब

Nitin Sharma

सुबह उठना ​सेहत के लिए नहीं, भाग्य के लिए भी अच्छा होता है. यह बात घर के बड़े बुजुर्गों से लेकर सभी पुराणों में भी कही गई हैं.

वहीं गरुड़ पुराण में भी सुबह उठने के तुरंत बाद इन 5 कामों को करना बेहद शुभ बताया गया है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, सुबह उठते ही व्यक्ति को स्नान करना चाहिए. यह न केवल हमारा तन साफ करता है. इससे मानसिक शांति मिलती है. ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है.

गरुड़ के अनुसार, सुबह उठते ही इष्ट देवता, पितर और भगवान का ध्यान जरूर करना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. पूरा दिन अच्छा रहता है और पितृदोष से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.  

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग सुबह के समय चिंतन करते हैं, उनके स्वभाव में सकारात्मक बदलाव आते हैं. ऐसे लोग जीवन की सार्थकता को समझ पाते हैं और अच्छे-बुरे में भेद कर लेते हैं. 

सुबह के समय उठकर स्नान करने के बाद भगवान का नाम या फिर धार्मिक पुस्तकों का पाठ करें. इससे ज्ञानवर्धन करने में सहायता मिलती है. मन अच्छे विचार आते हैं और ज्ञान में वृद्धि होती है.

सुबह भोजन करने से पहले पहली रोटी या फिर एक निवाला गया या कुत्ते के लिए जरूर निकालें. पक्षियों को दाना डाल सकते हैं. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होगी और पितरों का आशीर्वाद मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)