Aug 12, 2024, 10:10 AM IST

डायबिटीज में ब्लड टेस्ट के लिए किस उंगली से लेना चाहिए खून?

Ritu Singh

 डायबिटीज में  नियमित रूप से ब्लड शुगर टेस्ट करना होता है. ब्लड शुगर का टेस्ट दो तरीके से होता है.

एक जो नसों से खून लेकर लैब में जाता है दूसरा ग्लाइकोमीटर से घर में उंगली से खून लेकर चेक किया जाता है.

अगर आप ग्लाइकोमीटर से शुगर चेक करते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि किस उंगली से खून लेना चाहिए.

क्योंकि अगर सही उंगली से खून न लिया गया तो शुगर टेस्ट की रीडिंग गड़बड़ हो सकती है.

diabetes.co.uk के अनुसार  मध्यमा या अनामिका उंगली से ही टेस्ट के लिए खून लेना चाहिए.

परीक्षण के दौरान हाथ को हृदय के स्तर से नीचे रखने का ध्यान रखना चाहिए. 

यदि व्यक्ति का हाथ उसके हृदय के ऊपर है, तो गुरुत्वाकर्षण इस क्षेत्र में रक्त प्रवाह के विरुद्ध काम कर सकता है.

डायबिटीज उंगली परीक्षण के लिए उपयोग करने के लिए मध्यमा उंगली को सबसे अच्छी उंगली माना जाता है क्योंकि इसमें सबसे अच्छा रक्त परिसंचरण होता है.