Feb 20, 2025, 05:35 PM IST
कुत्ते की ये 4 आदतें इंसान को बनाती हैं अमीर
Rahish Khan
आचार्य चाणक्य ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर जाने जाते हैं. उनकी नीतियां मानव जीवन की भलाई के लिए होती थीं.
आचार्य चाणक्य कहते थे कि इंसान को इंसान से ही नहीं बल्कि, प्रकृति, पेड़-पौधे और जानवरों से भी बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है.
चाणक्य नीति में लिखा हि कि कुत्तों में कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिन्हें इंसान को भी सीखना चाहिए.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कुत्ते की तरह निडर रहना चाहिए. उसे किसी बात का खौफ नहीं रहता.
सहासी और बहादुर
अगर इंसान भी कुत्ते के इस स्वभाव को अपना ले तो वह हर परिस्थिति को आसानी से हैंडल करने में सक्षम बन सकता है.
इंसान के सोने की आदत कुत्ते जैसी होनी चाहिए. जिस तरह कुत्ता सोते समय थोड़ी सी आहट से सतर्क हो जाता है.
सतर्क और सुरक्षित
इंसान को भी उसी का स्वभाव अपनाना चाहिए. जिससे वह हर खतरे से सावधान रहे और सुरक्षित रह सके.
कुत्ते में एक खास आदत होती है कि उसे जितना मिले उसमें ही संतुष्ट रहता है. वह दूसरों की सुख-सुविधा या खाना-पीना देखकर ईर्ष्या नहीं रखता.
संतुष्ट होना
लेकिन इंसान में यह आदत नहीं होती. वह दूसरों की कामयाबी से चिढ़ता है. अगर इंसान भी कुत्ते की इस आदत को अपना ले तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.
इंसान को भी कुत्ते की तरह वफादार होना चाहिए. वफादार और निष्ठावान व्यक्ति को हर कार्य क्षेत्र में सफलता मिलती है.
वफादार
Next:
इन 8 कप्तानों ने जीता है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
Click To More..