May 17, 2024, 01:22 PM IST

River Rafting के लिए सिर्फ ऋषिकेश ही क्यों? इन 5 जगहों का भी लें एक्सपीरियंस

Aman Maheshwari

भारत में घूमने-फिरने के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. लोगों को जब मौका मिलता है वह घूमने के लिए निकल पड़ते हैं.

कई लोगों को घूमने के साथ ही एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना भी पसंद होता है. ऐसे में बहुत से लोग रिवर राफ्टिंग करना पसंद करते हैं.

रिवर राफ्टिंग का नाम आते ही लोगों के मन में ऋषिकेश का ध्यान आता है. यह जगह रिवर राफ्टिंग के लिए एक बेस्ट लोकेशन है.

हालांकि आप ऋषिकेश के अलावा भी कई जगहों पर रिवर राफ्टिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. आइये आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताते हैं.

आप सिक्किम में तीस्ता नदी में रिवर रॉफ्टिंग कर सकते हैं. यह नदी सिक्किम से होते हुए दार्जिलिंग और कलिम्पोंग इलाके से गुजरती है.

लद्दाख की खूबसूरत हिमालय की पहाड़ियों के बीच सिंधू नदी में आप रिवर रॉफ्टिंग कर सकते हैं. सिंधू नदी में रिवर रॉफ्टिंग का एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहेगा.

अगर साउथ इंडिया की बात करें तो आप महाराष्ट्र में कोलाड की कुंडलिका नदी में रॉफ्टिंग कर सकते हैं. यहां आप किसी भी सीजन में रिवर रॉफ्टिंग कर सकते हैं.

कर्नाटक का कुर्ग भी रॉफ्टिंग के लिए एक बेस्ट लोकेशन है. आप यहां पर कुर्ग की बारपोल नदी में रिवर रॉफ्टिंग का मजा ले सकते हैं.

उत्तराखंड की बात करें तो यहां सिर्फ ऋषिकेश को ही रॉफ्टिंग के लिए फेमस है. हालांकि आप यहां पर चमोली और रुद्रप्रयाग से बहने वाली अलकनंदा में भी रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं.