Aug 2, 2024, 06:51 PM IST

काले घने-लंबे बालों के लिए, नाभि में लगाएं ये तेल

Smita Mugdha

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बालों का झरना एक बहुत कॉमन समस्या है. 

बालों को झरने से रोकने के लिए कभी तेल तो कभी शैंपू बदलते रहते हैं.

अगर आप भी लंबे काले-घने बाल चाहती हैं, तो आपको इन सबके साथ एक और उपाय करनी चाहिए. 

लंबे मजबूत बालों के लिए रोज नाभि में तेल डालना चाहिए, इससे पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है. 

माना जाता है कि नाभि में तेल डालने से पेट के विकार दूर होते हैं और लंबे घने बाल आते हैं. 

सरसों के तेल से बालों की चंपी करने के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन इसे नाभि में लगाना भी बालों के लिए अच्छा होता है. 

इसी तरह से बादाम के तेल को भी नाभि में लगाना चाहिए इससे कुछ ही दिनों में आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.

लंबे और घने बालों के लिए इन सबके साथ अच्छा खाना-पीना और नींद भी बहुत जरूरी होता है. 

नोट: यहां सामान्य तथ्यों पर आधारित जानकारी दी गई है, इसे एक्सपर्ट राय के तौर पर न माना जाए.