Apr 25, 2025, 11:06 AM IST

इस मूलांक वाली लड़कियां पति पर चलाती हैं राज

Smita Mugdha

न्यूमरोलॉजी से व्यक्तित्व और स्वभाव पर काफी असर पड़ता है और अंक ज्योतिष में इसका काफी महत्व भी है. 

1 से 9 तक के मूलांक के आधार पर लोगों के व्यक्तित्व उनके कमजोर और मजबूत पक्षों का आकलन किया जाता है.. 

कुछ लोग अंक ज्योतिष में काफी यकीन करते हैं और इसके आधार पर अपने पार्टनर की कई बार कुंडली भी मिलाने का काम करते हैं. 

अंक ज्योतिष में मूलांक का बहुत महत्व है, तो आइए जानते हैं कि कौन से मूलांक वाली लड़कियां अपने पति या पार्टनर पर राज चलाती हैं. 

अंक ज्योतिष में मूलांक एक के बारे में मान्यता है कि यह सूर्य का नंबर है और इस मूलांक वाली लड़कियों को आत्मविश्वास से भरपूर माना जाता है. 

मूलांक एक वाली लड़कियां साहसी और स्वभाव से दृढ़ होती हैं और इसलिए अक्सर इन्हें डॉमिनेटिंग पार्टनर माना जाता है. 

ऐसा माना जाता है कि मूलांक एक वाली लड़कियां अपनी धुन की पक्की होती हैं और इन्हें अपने फैसलों से कोई नहीं डिगा सकता है. 

मूलांक 1 वाली लड़कियां किसी की भी गलत बात बर्दाश्त नहीं करती हैं फिर चाहे बात अपने पति या पार्टनर की क्यों न हो.

नोट: यहां अंक ज्योतिष के आधार पर प्रचलित सामान्य मान्यताओं के आधार पर जानकारी दी गई है.