Jan 9, 2025, 05:22 PM IST
झूठ बोलना: बार-बार झूठ बोलने से लोगों का आप पर भरोसा कम होता है और आपके साथ लोगों के रिश्ते खराब होने लगते हैं.
दूसरों की बुराई करना: वहीं दूसरों की बुराई करने से लोग आपसे दूर रहते हैं और आपकी इज़्ज़त करना बंद कर देते हैं.
अपनी बात अड़े रहना: अगर आप बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं, तो इससे आपकी इज्जत कम होती है.
घमंड और अतिआत्मविश्वास: घमंड और ओवरकॉन्फ़िडेंस भी आपके सम्मान को खराब कर सकता है और लोगों के सामने इज्जत कम होती है.
स्वार्थी व्यवहार: हमेशा अपने फायदे और जरूरतों को पूरा करना और दूसरे पर ध्यान न देना भी लोगों की नजर में इज्जत को कम कर देता है.
खुद के समय का सम्मान न करना: इसके अलावा समय की बर्बादी करने से सामने वाले को लगता है कि आप अपने जीवन में किसी भी चीज़ को गंभीरता से नहीं लेते.
लोभ करना: आचार्य चाणक्य के मुताबिक जब व्यक्ति लोभ में फंस जाता है, तो उसे कभी मान-सम्मान प्राप्त नहीं होता है.
अगर आपके भीतर ये आदतें हैं तो इन आदतों में तुरंत सुधार कर लेना चाहिए, इससे लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.