May 15, 2024, 09:32 AM IST

Hair Loss से परेशान तो इन पत्तों का करें इस्तेमाल, 15 दिनों में उगने लगेंगे नए बाल

Aman Maheshwari

खराब लाइफस्टाइल और खान-पान सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. इसके कारण बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है. जो आज एक आम समस्या बन गई है.

अगर बाल झड़ने लगते हैं तो कुछ ही समय में सिर गंजा नजर आने लगता है. अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं तो पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पपीते की पत्तियों में मौजूद गुण स्किन और बालों के लिए अच्छे होते हैं. बाल झड़ने से रोकने और नए बाल उगाने में मदद करने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन पत्तियों में विटामिन सी, बी और ए समेत कई गुण होते हैं. यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होते हैं. बालों की ग्रोथ के लिए यह अच्छा घरेलू उपाय है.

पपीते की पत्तियों को इस्तेमाल करने के लिए इनका रस निकाल लें और बालों के झड़ने वाली जगह पर लगाएं. जहां से बाल झड़ गए हैं उस एरिया की मालिश करें.

सिर की मालिश करने के बाद करीब आधा घंटा तक इसे लगा रहने दें और बाद में ठंडे पानी से सिर को धोएं. यह फायदेमंद होता है.

पपीते के पत्तों के रस को बालों में लगाने से बालों को पोषण मिलता है. इससे बाल मजबूत होते हैं और शाइन भी करते हैं.

यह हेयर प्रॉब्लम जैसे डैंड्रफ और स्कैल्प की पपड़ी, ड्राई हेयर की समस्या को भी दूर कर सकते हैं. इस उपाय को करने से नए बाल उगते हैं और हेयर फॉल भी कंट्रोल होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.