May 3, 2025, 06:33 PM IST

हानिया आमिर के इन पाकिस्तानी सूट पर आ जाएगा आपका दिल

Jyoti Verma

हानिया आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.

वह अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. आप भी हानिया की तरह ये स्टाइलिश पाकिस्तानी सूट ट्राय कर सकते हैं.

हानिया की तरह आप भी गर्मी में पिंक स्लीवलेस कुर्ता के साथ सलवार कैरी कर सकते हैं. इस लुक में एक्ट्रेस बहुत स्टाइलिश दिख रही हैं.

चिकनकारी कुर्ता समर में सबका फेवरेट होता है और आप भी हानिया की तरह ऑल व्हाइट चिकनकारी सूट पहन सकते हैं.

इस बेबी पिंक पाकिस्तानी सूट में हानिया बेहद कमाल लग रही हैं. इस तरह के सूट किसी भी शादी पार्टी के लिए बेस्ट हैं.

हानिया आमिर का यह शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो लुक बहुत सुंदर दिख रही हैं. 

हानिया का यह येलो कलर का फारसी सूट सलवार किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट है.

गर्मियों में इस तरह के हल्के रंग के सूट सेट बॉडी के लिए बेस्ट होते हैं. 

हानिया इस ब्लैक प्रिंटेड सूट में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.

गर्मियों में आप भी हानिया की तरह प्रिंटेड सूट कैरी कर सकते हैं.