Mar 1, 2025, 11:11 PM IST

इफ्तार पार्टी में पहनें पाकिस्तानी एक्ट्रेसस जैसे सूट, हर कोई करेगा तारीफ

Saubhagya Gupta

इकरा अजीज का ये पर्पल सूट भी काफी खूबसूरत है. इस लुक को रीक्रिएट कर लिया तो हर कोई इफ्तार पार्टी में आपकी तारीफ करेगा.

सजल अली का ये सूट भी काफी एलिगेंट है. आप भी इस जैसे सूट को कैरी कर सकती हैं.

सबा कमर का ये सूट काफी खूबसूरत है. हर लड़की दिल इसपर आ सकता है.

अगर इफ्तार पार्टी में जाना है तो मेहविश हयात के इस सिंपल लुक से आइडिया लिया जा सकता है.

हानिया आमिर का ये सूट लुक काफी प्रिटी है. वो ऑफ व्हाइट कलर के हैवी सूट में खूबसूरत लग रही हैं.

इफ्तार पार्टी में मवारा हुसैन के इस रेड कलर के सूट से भी इंस्पिरेशन ली जा सकती है.

इफ्तार पार्टी में माहिरा खान की तरह आप भी इस तरह का शरारा सूट कैरी कर सकती हैं.