Jul 19, 2024, 09:23 PM IST

95 करोड़ है Hardik की संपत्ति, Divorce के बाद Natasha के हिस्से में आएंगे इतने करोड़

Syed Jafri

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो गए हैं. दोनों इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

हार्दिक की पोस्ट के बाद एक बार फिर ये चर्चा हो रही है कि अगर दोनों का तलाक हो जाता है तो नताशा के हिस्से में कितना पैसा आएगा?

अपने पोस्ट में हार्दिक ने लिखा कि, '4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया.

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि तलाक के मामले में अगर पत्नी अपने पति से अलग हो जाती है या उसे पति द्वारा छोड़ दिया जाता है, तो वह अपने नाम पर 50 फीसदी हिस्से के अलावा पति की प्रॉपर्टी में से भी अपना हिस्सा मांग सकती है.

 इसके अलावा अगर पति और पत्नी दोनों ने मिलकर किसी प्रॉपर्टी का पेमेंट किया है और उस पर उनका स्वामित्व है, तो पत्नी अपने 50% हिस्से के अलावा पति के हिस्से से अपना हिस्सा मांग सकती है.

शायद आपको जानकार हैरत हो कि हार्दिक पंड्या की कुल नेटवर्थ (Hardik Pandya Net Worth) करीब 11.4 मिलियन डॉलर यानी 95 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

इस हिसाब से तलाक के बाद हार्दिक के 95 करोड़ में से करीब 66 करोड़ नताशा की झोली में आ जाएंगे.

 फैंस भी इस बात को मान रहे हैं कि नताशा से तलाक की भारी कीमत हार्दिक को चुकानी होगी.

सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि अभी भी वक़्त है, काश हार्दिक अपना फैसला बदल लें.

हार्दिक पंड्या का शुमार Team India के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से है जो अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.