Apr 6, 2024, 03:42 PM IST

हाथ और पैर की ये दिक्कतें यूरिक एसिड बढ़ने का देती हैं संकेत

Ritu Singh

यूरिक एसिड बढ़ने पर हाथ-पैर उंगलियों में कई दिक्कतें होती हैं. चलिए आज 7 ऐसे ही अनयूजवल लक्षणों के बारे में जानें.

लालिमा और सूजन  विशेष रूप से पोर या कलाई जैसे जोड़ों. यहां स्पर्श करने पर अधिक गर्म और कोमलता महसूस होती है.

हाथों और उंगलियों में अचानक, गंभीर दर्द का अनुभव होना हाई यूरिक एसिड का संकेत है.

पैर के अंगूठे में दर्द, सूजन और लालिमा भी यूरिक एसिड हाई और गठिया होने का संकेत है.

यूरिक एसिड क्रिस्टल हाथ या पैर कि उंगलियों में गांठ बनने जैसा महसूस होता है.

अतिरिक्त यूरिक एसिड आपके जोड़ों में सूजन पैदा कर सकता है, जो बदले में आपके चलना-फिरना मुश्किल होने लगता है.

हाथों और उंगलियों में झुनझुनी का अनुभव होना उच्च यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है.

अगर आपके स्किन का रंग खासकर पैर का नीला या पीला हो रहा तो इसे हल्के में न लें.

अगर आपको उंगलियां मोड़ने में परेशानी हो रही तो भी ये संकेत यूरिक एसि़ड का हो सकता है.

तो इन 7 संकेतों को हमेशा गंभीरता से लें और यूरिक एसिड की जांच कराते रहें.