Aug 1, 2024, 09:28 AM IST

हफ्तेभर में मिलेगा जिद्दी टैनिंग से छुटकारा, अपनाएं ये असरदार नुस्खे

Aman Maheshwari

गर्मी और धूप के कारण इन दिनों टैनिंग की समस्या होना आम बात है. धूप के कारण चेहरे का कालापन लुक को खराब करता है.

टैनिंग को दूर करने के लिए आप बेसन और हल्दी को इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी को मिक्स करें.

दोनों को अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. इससे टैनिंग और पिंपल्स को दूर करने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा आप धूप के कारण हुए चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए पपीते और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पपीते और शहद को मिक्स करके पेस्ट बना लें और इससे चेहरे की करीब आधे घंटे तक मसाज करें.

इसके बाद चेहरे को पानी से अच्छे से धो लें. यह नुस्खा टैनिंग और पिंपल्स को दूर करेगा. हफ्तेभर में दो-तीन बार इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.