Nov 22, 2023, 10:35 AM IST

कर्ण की थीं कितनी पत्नियां और बच्चे?

Ritu Singh

महाभारत में कुंती के बड़े पुत्र कर्ण का पालन पोषण सूत दंपति अधिरथ और राधा ने किया था. अधिरथ धृतराष्ट्र का सराथी था.सूतपुत्र के साथ कर्ण को राधेय भी कहा जाता था.

कर्ण के बारे में ज्यादातर लोग इतना ही जानते हैं लेकिन कर्ण की पत्नी या बच्चे के बारे में लोगों को जानकारी नहीं हैं. चलिए जानें कि कर्ण ने कितनी शादी की और उसके कितने बच्चे थे,

कर्ण ने दो शादियां की थीं और दोनों ही पत्नियां बेहद खूबसूरत थीं.दोनों पत्नियों से कर्ण की 10 संतानों का जिक्र है. कहीं-कहीं पर 9 संतानों का भी जिक्र है.

 कर्ण की पहली पत्नी का नाम वृषाली था. 

कर्ण की दूसरी पत्नी थी सुप्रिया. 

महाभारत में बताया गया है कि कर्ण के 10 पुत्र थे. उनके नाम थे- वृषसेन, चित्रसेन, सत्यसेन, सुषेण, सुदामा, शत्रुंजय, द्विपाता, बनसेन, प्रसेन और वृषकेतु.

महाभारत युद्ध में वृषकेतु एकमात्र ऐसा पुत्र था जो जीवित रहा था. महाभारत के युद्ध के पश्चात जब पांडवों को यह बात पता चली कि कर्ण उन्हीं का ज्येष्ठ था, तब उन्होंने कर्ण के जीवित पुत्र वृशकेतु को इन्द्रप्रस्थ की गद्दी सौंपी थी.