Dec 6, 2024, 08:54 PM IST

Korean Glass Skin चाहिए तो चेहरे पर इस तरह लगाएं Vitamin E कैप्सूल

Abhay Sharma

इन दिनों कोरियन ग्लास स्किन ट्रेंड में बनी हुई है, खासतौर से लड़कियां शीशे की तरह चमकदार नजर आने के लिए कई तरह के टिप्स अपना रही हैं. 

हालांकि अगर आप कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं, तो अपने चेहरे पर विटामिन ई का कैप्सूल इन 4 तरीकों से लगाना शुरू कर दें... 

पहला- एक चम्मच ऑलिव ऑयल लेकर उसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल डालें और फिर इसे मिक्स करके चेहरे पर मलें. इसे 10 मिनट रखकर हटा सकती हैं.

दूसरा- एक चम्मच शहद के साथ 2 विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा दें. 

तीसरा- एक कटोरी में 2 चम्मच दही और 2 विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं, फिर इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

चौथा- इस कैप्सल को चेहरे पर सादा भी लगा सकते हैं, इसके लिए कैप्सूल से निकलने वाले तरल पदार्थ को चेहरे पर जस का तस मलकर लगा सकते हैं.

बता दें कि इन 4 तरीकों से चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने से त्वचा पर कोरियन ग्लास स्किन जैसा ग्लो नजर आने लगता है.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)