Jul 26, 2024, 10:14 AM IST

बरसात के मौसम में रसोई बन गई है चींटियों अड्डा, इन घरेलू उपायों से भगाएं

Aman Maheshwari

बारिश के मौसम में घर और रसोई में चींटियां हो जाती है. यह गंदगी फैलाती है, रसोई में चींटियां भोजन को भी दूषित कर देती हैं.

इन चींटी को दूर भगाने के लिए आप यहां बताए घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं. इन्हें अपनाने से चींटियों से छुटकारा मिलेगा.

बोरेक्स पाउडर रसोई और घर से चींटी को भगाने के लिए आप बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच बोरेक्स पाउडर और एक चम्मच चीनी का घोल बनाकर चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करें.

मीठी चीजों और चीनी के आस-पास चींटी आती है जबकि इन्हें नमक बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है. जहां चींटी नजर आए वहां नमक डाल दें.

सफेद सिरके को पानी में मिलाकर चींटी वाली जगह पर स्प्रे करें. इससे चींटियों को घर से भगा सकते हैं. यह उपाय काम करेगा.

चींटी को घर से भगाने के लिए आप काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चींटी जहां दिख रही हैं वहां काली मिर्च पाउडर को छिड़क दें.

नींबू के रस को चींटी भगाने में इस्तेमाल करें. नींबू का रस पानी में मिलाकर स्प्रे बना लें और चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करें.