Apr 15, 2025, 08:23 AM IST
ऐसे करें नकली बीयर की पहचान
Anamika Mishra
गर्मियां आते ही बीयर की बिक्री तेजी से बढ़ जाती है.
छोटी मोटी पार्टी या दोस्तों के साथ ही चिल करना है तो लोगों की पहली पसंद बीयर होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं आजकल मार्केट में नकली बीयर की तेजी से बिक्री हो रही है.
नकली बीयर में आपको पैकेजिंग की गलतियां देखना को मिल सकती हैं.
असली बीयर में लोगो, ब्रांड आइकन, जैसी सारी चीजें होती हैं, लेकिन नकली बीयर में इन सारी चीजों की गलतियां हो सकती हैं.
असली बीयर में हल्की माल्ट, हॉप्स की खुशबू होती है, लेकिन नकली बीयर में शराब की ज्यादा महक होती है.
आप शराब पर लगे QR कोड से भी पहचान कर सकते हैं कि वह असली है या नकली.
Next:
दुनिया के 5 सबसे सबसे गरीब देश
Click To More..