Feb 4, 2024, 12:21 PM IST

टाइटैनिक से 4 गुना बड़ा है 'आइकन ऑफ द सी', जानें इस जहाज की खासियत

Ritu Singh

दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज, रॉयल कैरेबियन का आइकॉन ऑफ द सीज़ की खासियत सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

टाइटैनिक से 4 गुना बड़ा ये क्रूज एक सिटी जैसा है. 1,198 फुट लंबा मेगा-जहाज अपने 2,805 स्टेटरूम में 7,600 मेहमानों के लिए बना ये जहाज  दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज है.

रॉयल कैरेबियन ने इस क्रूज की बुकिंग क्टूबर 2022 से शुरू कर दी थी जबकि ये इस साल जनवरी में लॉच हुई है. मियामी से कैरेबियन तक की इसकी पहली यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी होती है.

क्रूज एक तीन मंजिला "अल्टीमेट फैमिली टाउनहाउस" के तर्ज पर तैयार हुआ है. बता दें कि सुइट पहले ही 55% बिक चुका है, जिसकी औसत कीमत 75,000 डॉलर प्रति सप्ताह है.

क्रूज पर 1,772 वर्ग फुट के आठ-व्यक्ति सुइट में दो शयनकक्ष, कई निजी बालकनी, एक सी फेसिंग डेक और बैकयार्ड भी है.

रॉयल कैरेबियन धीरे-धीरे अपने जहाजों में फेमैली सेंट्रलाइज सुइट्स जोड़ रहा है, जिसमें अल्टीमेट फैमिली टाउनहाउन, रेस्त्रां, मॉल, जैसी कई चीजें होंगी.

सन डेक, बच्चों के लिए गेमिंग सेक्शन जैसी तमाम चीजें क्रूज पर होंगी जो एक सिटी में होती हैं.