Nov 26, 2024, 02:16 PM IST

सफलता के रास्ते में आ रहा हो रोड़ा तो मान लें रतन टाटा की ये बातें

Akanchha Singh

हर इंसान अपनी लाइफ में कामयाब होना चाहता है.

जीवन में कामयाब होने के लिए रतन टाटा की इन बातों को जरूर अपने जीवन में उतारें

अगर आपको लोग पत्थर मारता है तो आप उन पत्थरों को अपना महल बनाने के लिए उपयोग करें.

वहीं रतन टाटा कहते हैं तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है और तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है.

इसलिए अपनी गलतीयों से सीखो और जीवन में आगे बढ़ते रहो. 

वहीं अपनी जीवन की परिस्थितियों और अपनी प्रतिभाओं के मुताबिक, अपने लिए अवसर और चुनौतियों की पहचान करनी चाहिए.

जो लोग दूसरों की नकल करते हैं वो कम समय के लिए ही सफल होते हैं और अपने जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ पाते हैं.

लोहे को कोई नष्ट नहीं कर पाता है, लेकिन इसकी खुद की ही जंग इसे नष्ट कर देती है.

रतन टाटा यह भी कहते हैं कि मैं सही फैसले लेने में भरोसा नहीं करता बल्कि फैसले लेता हूं और उन्हें सही साबित करता हूं.

रतन टाटा यह भी कहते हैं कि मैं सही फैसले लेने में भरोसा नहीं करता बल्कि फैसले लेता हूं और उन्हें सही साबित करता हूं.