Jun 19, 2024, 06:20 AM IST

भारत में किस उम्र से बियर-व्हिस्की पीने की है इजाजत

Ritu Singh

क्या आपको पता है कि शराब देश के किन राज्यों में पीना ही नहीं, बेचना भी बैन है?

इतना ही नहीं. शराब पीने की उम्र सरकार ने क्या तय की है?

सबसे पहले ये जान लें कि किन राज्यों में कब से शराब पर बैन हो चुकी है. 

गुजरात में सात दशक से शराब बेचने और पीने की मनाही है. गुजरात, बिहार, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, मिजोरम और नगालैंड में भी शराब बेचना और पीना गैरकानूनी है.

किस राज्य में शराब पीने की कानूनी उम्र क्या है ?  चलिए ये जान लें. 

राजस्थान, हिमाचल, आंध्र प्रदेश, गोवा, सिक्किम, पुडुचेरी में 18 साल शराब पीने की उम्र है. 

केरल में 23 साल, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में 25 साल है.

इसके अलावा अन्य सभी राज्यों में 21 साल शराब पीने पी कानूनी उम्र है.