May 8, 2025, 06:04 AM IST

महाभारत से प्रेरित थी ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति?

Ritu Singh

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी और उन्हें नेस्तनाबुत कर दिया है.

आतंक के खिलाफ हुए इस अटैक मिशन को नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' दिया गया था और इसकी रणनीति महाभारत से ली गई थी.

पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर दिया  और इसके नाम के पीछे वजह पहलगाम में महिलाओं के उजड़े सिंदूर के कारण लिया गया था.  

 ऑपरेशन सिंदूर महाभारत से इसलिए भी जुड़ा माना जा रहा है क्योंकि जिस तरह से भगवान कृष्ण ने जरासंध की हत्या के लिए प्लानिंग की थी...

 कौरवों और जरासंध इस बात से निश्चित थे की जरासंध कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. और 13 दिन तक भीम और जरासंध लड़ते रहे थे.

तब कृष्ण ने भीम को एक तिनका दिखाया कि और उसे तोड़ कर 2 टुकड़ों में अलग-अलग दिशा में फेंक दिया था.

भीम ये इशारा समझ गए और इसके बाद ने जरासंध की टांगें चीर दीं और दो दिशाओं में फेंक दी. 

कौरवों ही नहीं जरासंध को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी मौत 13वें दिन ऐसे होगी ठीक उसी तरह पहलगाम हमले के ठीक 14वें दिन...

पीओके और पाकिस्तान पर भारत ने हमला कर आतंकियों के 9 ठीकाने खत्म कर दिए और इसका अंदाजा पाकिस्तान को जरा भी नहीं था. 

क्योंकि पीएम मोदी वेब सम्मेलन में थे और वहां देश के विकास और डिजिटल मुद्दे पर ही बात की थी वहां पाहलगाम का कोई जिक्र नहीं था.

ऐसे में पाकिस्तान भी निश्चिंत था कि भारत सुस्त है लेकिन 6 मई की देर रात आतंकियों के हमले ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी.