May 7, 2025, 10:54 AM IST

Operation Sindoor से पहले इंडियन आर्मी ने संस्कृत में किया था ये ट्वीट

Aman Maheshwari

पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया.

मंगलवार-बुधवार देर रात करीब डेढ़ से दो के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया.

इस ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के 9 अलग-अलग आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया.

रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से पहले भारतीय सेना ने एक्स अकाउंट पर संस्कृत में एक ट्वीट किया.

इसमें "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः" Ready to Strike, Trained to Win लिखा था.

इस संस्कृत के शब्दों का अर्थ है कि, आक्रमण के लिए तैयार हैं और विजय पाने के लिए प्रशिक्षित हैं.

संस्कृत के इन शब्दों के साथ ही एक्स पर इंग्लिश में "Ready to Strike, Trained to Win" लिखा.