Oct 14, 2023, 12:57 PM IST

ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महिला साध्वी

Ritu Singh

आज आपको उन महिला भारत की सबसे खूबसूरत महिला साध्वी के बारें में बताने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती को देख कर आप दंग रह जाएंगे.

ये हैं राजस्थान के अजमेर की रहने वाली स्वामी अनादि सरस्वती. वो सोशियोलॉजी मास्टर हैं. वह देशभऱ में कथा करती है ये केवल कथावाचक ही नहीं बल्कि कई इंस्टीट्यूट और कंपनियों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देती हैं  उनके प्रवचन में धार्मिक बातों के साथ मॉर्डन ज्ञान और विज्ञान की बातें भी शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर उनके हजारो की संख्या में फ़ॉलोअर्स हैं.

गवद गीता और वेदांत का ज्ञान भी हासिल किया साल 1995 से अनादि सरस्वती इस साधना से जुडी हुयी है साल 2005 में वो एक कथावाचक के रूप में उभरकर सामने आयी है उन्होंने 2008 में गुरू रेवेंद्र स्वामी धर्म प्रेमानंद सरस्वती से दीक्षा हासिल की थी.

अनादि सरस्वती ने शंकाराचार्य के महानिर्वाण अखाड़े की परंपरा के मुताबिक दीक्षा हासिल की है  वे ‘चिति संधान योग’ नामक एक संस्था की   चेयरपर्सन भी है साध्वी आदि सरस्वती को  “BEST FEMALE SAINT of India” के अवॉर्ड का सम्मान भी मिल चूका है मुंबई में  इस्कॉन ऑडिटोरियम जुहू में हुए भव्य समारोह में चिति संधान योग केन्द्र की चेयरपर्सन है. 

स्वामी अनादि सरस्वती को ‘टॉप 50 इण्डियन आइकन अवार्ड-2016‘ से सम्मानित किया गया ये सम्मान उन्हें समाज को उन्नति की और ले जाने के सार्थक प्रयासों के बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया वह अजमेर में हुयी ग्लोबल पीस कॉन्फ्रेस में भी अहम गेस्ट के रूप में नजर आईं थीं. 

एक और कथा वाचक हैं जया किशोरी जिनकी मोटिवेशनल बाते ही नहीं, खूबसूरती भी हमेशा चर्चा मे रहती है.

कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी अपने खास अंदाज में भजन गाने और कथा सुनाने को लेकर खूब प्रसिद्ध हैं.