Aug 14, 2024, 09:47 AM IST

इस बीमारी के चलते Neeraj Chopra के हाथ से छूटा गोल्ड

Nitin Sharma

पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा से देश को गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन हाथ में रजत पदक आया.

नीरज चोपड़ा उम्मदा खिलाड़ी हैं. वह पहले भी गोल्ड ला चुके हैं, लेकिन इस बार एक गंभीर बीमारी की वजह से वह अपनी बेहतर प्रदर्शन से चुक गये.

बीमारी के बावजूद नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता था. इसके बाद वह तुरंत ही इलाज के जर्मनी चले गये. 

दरअसल ये बीमारी वंक्षण हर्निया है, जब नीरज फाइन के लिए खेल रहे थे. तब ये बीमारी उन्हें परेशान कर रही थी. 

हार्निया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें एक गांठ सी पेट में होती है, जो किसी आंतरिक अंग के कमजोर मांसपेशी या ऊतक की दीवार से बाहर निकलने के कारण होता है.

यह कमर के क्रीज में दिखाई देते हैं, लेकिन वे नाभि या पेट के अन्य हिस्सों के आसपास भी मौजूद हो सकते हैं. इससे लगातार नीरज के कमर में दर्द रहता था.

पेरिस ओलंपिक की वजह से ही नीरज चोपड़ा ने बार बार होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए सर्जरी को टाल दिया था. उन्होंने पूरी तरह से अपने खेल पर फोकस किया.

ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद नीरज इस बीमारी के इलाज और सर्जरी के लिए जर्मनी चले गये.